• 'A better democracy is a democracy where women do not only have the right to vote and to elect but to be elected.'
    - Michelle Bachelet

  • 'Some day you will be old enough to start reading fairy tales again.'- C.S. Lewis

  • 'I don’t care that they stole my idea … I care that they don’t have any of their own.'- Nikola Tesla

  • 'Concentrate all your thoughts upon the work at hand. The sun's rays do not burn until brought to a focus.'
    - Alexander Graham Bell

36 Days

Vyavharik Sankhyaki (in Hindi as in image) (Applied Statistics)

by: Prof R C Yadav, Dr Brijesh Pratap Singh, Dr Abhay Kumar Tiwari &Dr Piyush Kant Rai

  • CATEGORY
    Academic/Statistics

  • FORMAT
    Paperback

  • IMPRINT
    HP Hamilton

  • PRICE
    GBP £7.99
    INR Rs 495.00

Buy On Amazon Buy On Flipkart

ISBN: 9781913936092  |   Pages: 250  |   Edition: 2022

ABOUT THE BOOK


वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सांख्यिकी एक वृहद विषय के रूप में स्थापित हो चुका है तथा इसके विभिन्न पाठ्यक्रमों (topics) पर उत्कृष्ट पुस्तकें उपलब्ध हैं। प्रस्तुत पुस्तक व्यावहारिक सांख्यिकी एक प्रारम्भिक अध्ययन' इसी परिपेक्ष्य में हिंदी भाषा में लिखी गयी एक पुस्तक है जिससे विषय वस्तु को समझने में अंग्रेजी की कम जानकारी से होने वाली कठनाई से कुछ राहत मिल सके। वैसे तो सांख्यिकी विषय मूल रूप से 'विज्ञान' के अंतर्गत आता है परन्तु अधिकतर लोग इसे एक 'वैज्ञानिक विधि (Scientific methodology) मानते हैं जिसका प्रयोग विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़ों के संग्रह, विश्लेषण एवं उनसे निष्कर्ष प्राप्त करने के अध्ययन से संबंधित होता है। बहुत से लोग सांख्यिकी विषय को Theoretical Statistics तथा Applied Statistics जैसे दो भागों में वर्गीकृत करते हैं परन्तु सही अर्थों में देखा जाए तो ये दोनों वर्ग एक दूसरे के पूरक हैं। वैसे तो व्यावहारिक सांख्यिकी (Applied Statistics) अपने आप में एक वृहद् पाठ्यक्रम (Topic) है परन्तु वर्तमान पुस्तक में स्नातक स्तर पर पढ़ाये जाने वाले निम्न क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया है: 1. जनसंख्या अध्ययन (Population Studies) 2. सांख्यिकी गुणनियंत्रण (Statistical Quality Control) 3. सूचकांक (Index Number) 4. काल श्रेणी (Time Series) 5. शासकीय सांख्यिकी (Official Statistics)

 

ABOUT THE AUTHOR


प्रो. आर.सी. यादव

प्रो. आर.सी. यादव का जन्म 6 जुलाई 1946 को भारत के उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुआ । उनके पास काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोतर डिग्री स्तरों पर 50 वर्षों का शिक्षण अनुभव है। लगभग 20 शोधार्थियों ने अपनी पीएच.डी. डिग्री उनकी देखरेख में प्राप्त किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 100 से अधिक शोध लेख प्रकाशित किए हैं। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में अपने कार्यकाल के दौरान सांख्यिकी विभाग के प्रमुख डीन विज्ञान संकाय और चीफ प्रो. आर. सी. यादव प्रॉक्टर जैसे विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों पर कार्य किया।

डॉ. बृजेश प्रताप सिंह

डॉ. बृजेश प्रताप सिंह वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के सांख्यिकी विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी पीएच.डी. डिग्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से सांख्यिकी में प्राप्त की तथा उन्हें सांख्यिकी के क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान का 16 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की पुस्तक तथा समीक्षित पत्रिकाओं में 175 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उन्होंने एक पुस्तक लिखी और शोध पत्रों से युक्त 2 पुस्तकों का संपादन किया है।

डॉ. अभय कुमार तिवारी

डॉ. अभय कुमार तिवारी, सांख्यिकी विभाग विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में पीएच डी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर हैं। डॉ. तिवारी को शिक्षण में लगभग पंद्रह वर्ष का अनुभव है। उन्होंने 80 शोध पत्रों को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किया हैं एवं 2 पुस्तकों का संपादन भी किया है।

डॉ. पीयूष कांत राय

डॉ. पीयूष कांत राय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के सांख्यिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग से ही स्वर्ण पदक के साथ एम एससी एवं वनस्थली विश्वविद्यालय, राजस्थान से पीएच डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. राय के पास 17 वर्षों का अध्यापन एवं शोध का अनुभव है, उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लगभग 50 शोध पत्रों, 2 पुस्तकों के साथ कई पुस्तक अध्यायों को प्रकाशित किया हैं।